Advertisement
Advertisement
Advertisement

बिग बैश लीग 2020-21 में खेल सकते हैं युवराज सिंह, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात जारी

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज पहले ही संन्यास ले चुके हैं और दुनिया की कई क्रिकेट लीग में खेलते हैं। वह ग्लोबल

Advertisement
Yuvraj Singh Big Bash League
Yuvraj Singh Big Bash League (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2020 • 12:35 PM

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज पहले ही संन्यास ले चुके हैं और दुनिया की कई क्रिकेट लीग में खेलते हैं। वह ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग और अबुधाबी टी-10 लीग में भी खेल चुके हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2020 • 12:35 PM

बता दें कि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर को जब तक विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देती, जब तक वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ना ले। युवी पहले ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और यहां प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलते  

Trending

युवराज सिंह के मैनेजर जेसन वॉर्न ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें (युवराज) बिग बैश लीग में किसी एक टीम में शामिल करना चाहती है। इसे लेकर अभी बातें चल रही हैं। 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने यह कहा था कि बिग बेस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के होने से बहुत फायदा मिलेगा तथा टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ जाएगा। 

आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर टी-20 लीग बिग बैश लीग के 10वें सीजन की शुरूआत 3 दिसंबर को होगी और फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। अगर युवराज बिग बैश की किसी टीम का हिस्सा बनते हैं तो इस लीग में खेलने वाले वह पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे। महिला बिग हैश लीग में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत कई भारतीय क्रिकेटर खेलती हैं।

Advertisement

Advertisement