Yuvraj Singh Big Bash League (BCCI)
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज पहले ही संन्यास ले चुके हैं और दुनिया की कई क्रिकेट लीग में खेलते हैं। वह ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग और अबुधाबी टी-10 लीग में भी खेल चुके हैं।
बता दें कि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर को जब तक विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देती, जब तक वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ना ले। युवी पहले ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और यहां प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलते
युवराज सिंह के मैनेजर जेसन वॉर्न ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें (युवराज) बिग बैश लीग में किसी एक टीम में शामिल करना चाहती है। इसे लेकर अभी बातें चल रही हैं।