आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 9.4 ओवर्स में 10 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। हैदराबाद की इस जीत में ओपनर्स ने अहम भूमिका निभाई और 166 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में ही चेज़ कर दिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेड के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंद में 8 चौको और 8 छक्कों की मदद से 89* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेड ने 16 गेंद में इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया।
वहीं, अभिषेक ने 28 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक ने 19 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक बना दिया। अभिषेक की इस पारी के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है और कुछ फैंस तो ये अपील भी कर रहे हैं कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया जाए।
इसी बीच अभिषेक शर्मा के गुरु और भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी उनकी इस आतिशी पारी पर रिएक्ट किया है। युवी का मानना है कि अभिषेक शर्मा का भारत खेलने का इंतज़ार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत अच्छा खेला अभिषेक शर्मा, लगातार रन बनाते रहो और धैर्य बनाए रखो। तुम्हारा समय बहुत जल्दी आने वाला है। ट्रैविस हेड तुम किस ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहे हो मेरे दोस्त? अवास्तविक।''
Well played @IamAbhiSharma4 be consistent be patient ! Your time is around the corner ! @travishead34 what planet are you batting my friend ? Unreal !!! #SRHvsLSG #IPL2024
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 8, 2024