Cricket Image for पोलार्ड के 6 छक्के देखने के बाद युवराज सिंह ने भी दिया रिएक्शन, फैंस बोले- 'आप के (Image Source: Twitter)
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। एक टी-20 मैच में 6 छक्के लगाने वाले वो पहले कैरिबियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। पोलार्ड की इस उपलब्धि पर सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी रिएक्शन दिया है।
युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्लब में आपका स्वागत है कीरोन पोलार्ड, 6 छक्के आप लाजवाब हो।'
हालांकि, युवराज के इस ट्वीट पर फैंस भी मज़ेदार कमैंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैन ने युवी के 6 छक्कों को याद करते हुए लिखा कि पाजी आपके छक्कों की बात ही और थी। वहीं, कई फैंस पोलार्ड और युवी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
Welcome to the club @KieronPollard55 #sixsixes you beauty !!!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 4, 2021