Advertisement

युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2019 में हार्दिक पांड्या कर सकते हैं ऐसा कमाल

4 मई। वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारत के दिग्गज और महान बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक खास भविष्यवाणी कर दी है। युवराज सिंह ने माना है कि इस बार के वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए कमाल

Advertisement
युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2019 में हार्दिक पांड्या कर सकते हैं ऐसा कमाल Images
युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2019 में हार्दिक पांड्या कर सकते हैं ऐसा कमाल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 04, 2019 • 02:24 PM

4 मई। वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारत के दिग्गज और महान बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक खास भविष्यवाणी कर दी है। युवराज सिंह ने माना है कि इस बार के वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए कमाल कर सकते हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 04, 2019 • 02:24 PM

गौरतलब है कि आईपीएल 2019 में हार्दिक पांड्या अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत रहे हैं। ऐसे में युवराज सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक इसी फॉर्म में रहे तो यकिनन भारत को फायदा होने वाला है।

Trending

युवी ने कहा कि मैंने इस बारे में हार्दिक पांड्या ने बात की है और उसे कहा कि इस अवसर का फायदा उठाएं और भारत को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

इसके साथ- साथ युवराज सिंह ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप खिताब जीतने का दावेदार बताया है तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम को लेकर भी युवी ने कहा कि उनके पास इसबार अच्छी टीम है और पलटवार कर सकती है।

इसके साथ- साथ युवी ने कुलदीप यादव को लेकर कहा कि भले ही आईपीएल में कुलदीप अच्छा नहीं कर पा रहे हों लेकिन वर्ल्ड कप में वो वापसी करेंगे और काफी सारे विकेट चटकाएंगे।

Advertisement

Advertisement