आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए थे और जब राजस्थान की टीम 198 रनों का पीछा करने उतरी तो संजू सैमसन की टीम 192 रन ही बना सकी और 5 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई और युजवेंद्र चहल भी इस मैच में मार से बच नहीं पाए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 50 रन लुटवा दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। हालांकि, इस एक विकेट को हासिल करते ही उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है। चहल आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।
इस मैच में जितेश शर्मा का विकेट लेते ही उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। चहल अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और अब उनके निशाने पर ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड है और हो सकता है कि इस सीजन के खत्म होते-होते चहल ब्रावो को पीछे छोड़कर नंबर वन बन जाएं।