6 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ इकलौते टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युवा स्पिनर यजवेंद्र चहल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम नाम कर लिया। चहल ने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 5 छक्के मारे। इसके साथ ही वह यह एक टी20 इंटरनेशनल किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत,जरूर देखें
भारत की तरफ से एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी गेंदबाजी में सबसे ज्यादा छक्के पड़वाने का अनचाहा रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था। 2010 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने अपनी गेंदबाजी में 6 छक्के पड़वाए थे। उस मुकाबले में डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने जडेजा की गेंद पर 3-3 छक्के मारे थे।