Yuzvendra Chahal is the first player to win each of his first 4 IPL Player of the Match Awards outsi (Image Source: Google)
आईपीएल के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ जहां आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ अब आरसीबी की टीम के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो मजबूती से अपने कदम प्लेऑफ की तरफ बढ़ा रही है।
इस मैच में आरसीबी के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर करते हुए 18 रन दिए और साथ ही 2 विकेट भी अपने नाम किया। इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही चहल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।
यह चहल के आईपीएल करियर का चौथा मैन ऑफ द मैच था और हैरान कर देने वाली बात यह है कि चहल ने ये चारों ही यूएई में जीता है। एक तरफ जहां यूएई में ही होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मे चहल को जगह नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।