भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले का इंतज़ार बेसब्री के साथ किया जा रहा है। इस मैच से पहले दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई हैं। इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमों की तरफ से बयान आने भी शुरू हो गए हैं। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस मैच को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। चहल ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम अच्छी है लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह से अपनी टीम पर है।
अगर इन दोनों के बीच पिछले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि, उस मैच के बाद से भारतीय टीम के कप्तान और कोच में बदलाव हुआ है ऐसे में भारतीय टीम आने वाले इस मैच के नतीजे को भी बदलना चाहेगी।
वहीं, चहल ने इस बड़े मुकाबले से पहले अपनी राय रखी और दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा, "जब आप पहले ही किसी विशेष प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल चुके होते हैं, तो जब आप उनका फिर से सामना करते हैं, तो आप ज्यादा चिंता नहीं करते हैं। हालांकि, मीडिया और इंटरनेट द्वारा बहुत प्रचार किया जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच, हम क्रिकेटरों के लिए ये एक और मैच की तरह ही होता है और अगर हम इस बारे में ज्यादा सोचते हैं तो निश्चित रूप से अधिक दबाव बनता है।"