भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-अभिनेत्री धनश्री वर्मा तलाक की अफवाहों के चलते सुर्खियों में हैं। अब धनश्री ने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने ट्रोल्स पर 'चरित्र हनन' का आरोप तक लगा दिया।
इन दोनों की शादी में परेशानी की अफ़वाहें तब फैलने लगीं जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफ़ॉलो कर दिया। इस अटकलबाज़ी को और हवा तब मिली जब युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरें हटा दीं। दोनों के करीबी सूत्रों का कहना है कि वो कई महीनों से अलग रह रहे हैं और उनका अलग होना तय लग रहा है। हालांकि, इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
ऐसे में हर कोई चहल और धनश्री से इस घटना की सच्चाई पर चुप्पी तोड़ने की उम्मीद कर रहा था और धनश्री ने ये काम पहले किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। सबसे ज़्यादा परेशान करने वाली बात है बेबुनियाद लेखन, तथ्यों की जांच से रहित और नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स द्वारा मेरे चरित्र का हनन।"
Dhanshree Verma's Instagram story. pic.twitter.com/0UUWSEEvVq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 9, 2025