जहीर खान ने चकदे गर्ल सागरिका के साथ की सगाई: BREAKING ()
अप्रैल 24, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभाल रहे टीम इंडिया के क्रिकेटर जहीर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे संग सगाई कर ली है। उन्होंने इसकी ओपचारिक जानकारी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दी है। LIVE SCORE
उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि अपनी वाइफ के पसंद पर कभी हंसा नहीं करते। आप उनमे से एक हो। सदा के लिए जीवनसाथी। #Engaged @Sagarikaghatge
वानखेडे़े स्टेडियम में हरभजन सिंह के नाम टी- 20 में 53 विकेट दर्ज हैं। इस मैदान पर टी- 20 क्रिकेट में हरभजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।