Advertisement

एक साथ दिखे जहीर खान औऱ तब्बू

20 अक्टूबर, नई दिल्ली (Cricketnmore) । भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जहीर खान कपिल देव के बाद सबसे सफलतम भारतीय तेज गेंदबाज रहे। अपने करियर में जहीर खान ने जहां

Advertisement
Zaheer Khan & Tabu spent time together after party
Zaheer Khan & Tabu spent time together after party ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 20, 2015 • 07:20 AM

20 अक्टूबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जहीर खान कपिल देव के बाद सबसे सफलतम भारतीय तेज गेंदबाज रहे। अपने करियर में जहीर खान ने जहां अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो अपने निजी लाइफ में प्यार की पिच पर खूबसूरत बालाओं को क्लिन बोल्ड करने में पीछे नहीं रहे हैं जहीर खान।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 20, 2015 • 07:20 AM

खासकर बॉलीवुड की सुंदरी बालाओं को जहीर खान ने बोल्ड किया है। जहीर खान का अफेयर काफी लंबे अर्से से बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शेरवानी से चला था। दोनों के बीच प्यार की बहार काफी दिनों तक चली थी, लेकिन इस रिश्ते को लेकर जहीर खान ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।

Trending

अब जब जहीर खान ने लगभग 15 साल चले अपने क्रिकेट करियर को बाय- बाय कह दिया है तो इसी मौके पर जहीर खान के लव लाइफ में ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। जहीर खान ने रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद अपने दोस्तों को पार्टी के लिए आमंत्रित किया था तो जहीर खान की इस पार्टी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बु को जहीर के साथ पार्टी करते हुए देखा गया। दोनों एक दूसरे का साथ पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे औऱ तो और पार्टी के बाद दोनों के एक ही कार में जाते हुए दिखाई दिए थे।

इससे जहीर खान के प्रशंसक एक बार फिर ये दुआ कर रहे हैं कि तब्बु के साथ जहीर खान का यह नया ट्वीस्ट प्यार की पिच पर भी सफल रहे।गौरतलब है कि जहीर खान ने अपने क्रिकेट करियर में 92 टेस्ट मैच में 311 विकेट चटकाए थे तो वहीं वनडे में 282 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement