हम्बानटोटा, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| बारिश और क्रेग इर्विन (69) के सामने श्रीलंका की एक न चली और शनिवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में उसे जिम्बाब्वे के हाथों डकवर्थ लुइस नियम के तहत चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निरोशन डिकवेला (116) और दानुष्का गुणाथिलका (87) की सलामी जोड़ी के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 300 रन बनाए थे।
जवाब में मेहमान टीम लड़खड़ा गई लेकिन बीच मैच में बारिश आने के कारण उसे 31 ओवरों में 219 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला जो उसने 29.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने 21 ओवरों में तीन विकेट खोकर 139 रन बना लिए थे तभी बारिश ने दखल दिया और अंपायरों ने मैच रोकने का फैसला किया। इस समय मेहमान टीम डकवर्थ लुइस नियम से आगे थी। हेमिल्टन मासाकाद्जा (28) और सोलोमोन मिरे (48) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। तारिसाइ मुसाकांडा (30) ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन यह तीन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके जिससे जिम्बाब्वे पर हार का खतरा मंडरा रहा था।

