NZ vs ZIM 2nd Test Day 1 Highlights: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बार फिर न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट की तरह ज़िम्बाब्वे पर अपना पूरी तरह दबदबा कायम रखा। तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी और डेब्यूटेंट ज़ैकरी फॉल्क्स की घातक गेंदबाज़ी के दम पर ज़िम्बाब्वे की पहली पारी महज़ 125 रन पर सिमट गई।
गुरुवार, 7 अगस्त से शुरू हुए इस दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह उनके पक्ष में साबित नहीं हुआ। टीम की ओर से लंबे समय बाद टेस्ट में वापसी कर रहे पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला और वे पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ तफदज़वा त्सिगा ने ज़रूर नाबाद 33 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 125 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। ब्रेंडन टेलर (44) और तफदज़वा त्सिगा (33*) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।