बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार (16 जुलाई) को पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरते ही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला और इस स्टेडियम में यह बांग्लादेश का 135वां वनडे मैच हैं।
इसके साथ ही जिम्बाब्वे एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम बन गई है। इस मामले जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पछाड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 134 मुकाबले खेले हैं।
इसके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम जिसने शारजाह के मैदान पर 126 वनडे मैच खेले हैं। चौथे पर भी ऑस्ट्रेलिया है, उसने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 124 वनडे मैच खेले हैं।
Most ODI matches for a team at a ground:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 16, 2021
135* - Zimbabwe at Harare
134 - Australia at SCG
126 - Pakistan at Sharjah
124 - Australia at MCG
111 - Sri Lanka at RPS Colombo#ZIMvBAN