Zimbabwe captain Graeme Cremer fined for over-rate offence ()
8 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वन डे में चार विकेट से मिली जीत के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाखी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया, जिसके बाद मैच रैफरी ने कप्तान और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया।
आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि " अगर अले 10 महीने में जिम्बाब्वे की टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो कप्तान क्रेमर को बैन का सामना करना पड़ेगा।