ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 7 अगस्त से क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे ने साढ़े तीन साल से बैन झेल रहे 39 वर्षीय खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) को स्क्वाड में शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि "जिम्बाब्वे क्रिकेट को देश के सबसे कुशल क्रिकेटरों में से एक ब्रेंडन टेलर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 7-11 अगस्त 2025 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।"
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में ये भी साफ किया है कि ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा लगाए गए साढ़े तीन साल के निलंबन के पूरा होने के बाद अब चयन के लिए उपलब्ध हो गए हैं।