zimbabwe vs pakistan (Image Credit: Twitter)
जिम्बाब्वे सरकार ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट को इजाजत दे दी है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। जिम्ब्बावे अपने इस दौरे पर तीन वनडे तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी।
जिम्बाब्वे ने इस दौरे के लिए 25 सदस्यीय ट्रेनिंग कैंप की शुरूआत मंगलवारर (22 सितंबर) से हरारे में शुरू कर दी है।
यह वनडे सीरीज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर को होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 1 नवंबर औऱ आखिरी और तीसरा मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैच की टी-20 सीरीज 7 नवंबर को शुरू होगी। दूसरा मुकाबला 8 नवंबर और आखिरी 10 नवंबर को होगा।