Pakistan T20I Tri-Series, Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd T20 Highlights: पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने रावलपिंडी में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर श्रीलंका को सिर्फ 95 पर रोककर 67 रनों से हराया। ब्रायन बेनेट(49) और कप्तान सिकंदर रज़ा(47) की अहम साझेदारी से जिम्बाब्वे ने 162 का मजबूत स्कोर बनाया। ब्रैड इवांस ने 3 और रिचर्ड नगारवा ने 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ी। यह शर्मनाक हार श्रीलंका के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर बड़ा झटका है।
पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 का दूसरा मुकाबला गुरुवार (20 नवंबर) को रावलपिंडी में खेला गया, जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत धीमी रही और तडिवनाशे मरुमनि सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन एक छोर पर टिके ब्रायन बेनेट ने जिम्मेदारी निभाते हुए 42 गेंदों में 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
उनका साथ मिला कप्तान सिकंदर रज़ा का, जिन्होंने मध्य ओवरों में आते ही रनगति बढ़ा दी। रज़ा ने 32 गेंदों में 47 रन ठोकते हुए बेनेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की अहम साझेदारी की। रयान बर्ल ने 18 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इसके बावजूद जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन का लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया।