ENG vs ZIM: शोएब बशीर की फिरकी में फंसे जिम्बाब्वे, इंग्लैंड ने पारी और 45 रन से जीता टेस्ट
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चार दिवसीय टेस्ट में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराकर दमदार जीत दर्ज की। इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया, फिर शोएब बशीर की

ENG vs ZIM Test: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चार दिवसीय टेस्ट में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराकर दमदार जीत दर्ज की। इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया, फिर शोएब बशीर की फिरकी ने जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी। बशीर ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को एकतरफा जीत दिलाई।
इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच करीब दो दशक बाद हुआ टेस्ट मैच एकतरफा रहा। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने हर विभाग में बाज़ी मारते हुए पारी और 45 रन से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी ताकत का पूरा प्रदर्शन किया। ज़ैक क्रॉली (124) और बेन डकेट (140) ने पहले विकेट के लिए 231 रन जोड़ दिए। फिर ओली पोप ने 171 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि हैरी ब्रुक ने भी तेज़ 58 रन बनाए। इंग्लैंड ने 565/6 पर पारी घोषित कर दी।
जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही, लेकिन ब्रायन बेनेट (139 रन) ने एक छोर संभाले रखा। हालांकि बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम पहली पारी में 265 रन पर सिमट गई। शोएब बशीर ने पहली पारी में 3 विकेट झटके।
फॉलोऑन में उतरी जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में भी खास नहीं कर सकी। बेनेट इस बार फ्लॉप रहे और सेन विलियम्स (88) और सिकंदर रज़ा (60) के अलावा कोई टिक नहीं पाया। पूरी टीम 255 रन पर ढेर हो गई।
मैच के हीरो बने युवा स्पिनर शोएब बशीर, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट झटककर जिम्बाब्वे की कमर ही तोड़ दी। जिम्बाब्वे दूसरी पारी में सिर्फ 255 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 45 रन से अपने नाम कर लिया।