ENG vs ZIM Test: नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए चार दिवसीय टेस्ट में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराकर दमदार जीत दर्ज की। इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया, फिर शोएब बशीर की फिरकी ने जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी। बशीर ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को एकतरफा जीत दिलाई।
इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच करीब दो दशक बाद हुआ टेस्ट मैच एकतरफा रहा। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने हर विभाग में बाज़ी मारते हुए पारी और 45 रन से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी ताकत का पूरा प्रदर्शन किया। ज़ैक क्रॉली (124) और बेन डकेट (140) ने पहले विकेट के लिए 231 रन जोड़ दिए। फिर ओली पोप ने 171 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि हैरी ब्रुक ने भी तेज़ 58 रन बनाए। इंग्लैंड ने 565/6 पर पारी घोषित कर दी।