जिम्बाब्वे टीम में हो रहा है बड़ा बदलाव : सिकंदर रजा
20 जुलाई, हरारे (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ दूसरे टी- ट्वंटी में भारत को 10 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था। जिम्बाब्वे की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाकर भारत को टी- ट्वंटी में सीरीज जीतने
20 जुलाई, हरारे (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ दूसरे टी- ट्वंटी में भारत को 10 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था। जिम्बाब्वे की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाकर भारत को टी- ट्वंटी में सीरीज जीतने के सपने को तोड़ दिया।
जिम्बाब्वे की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को कड़ी टक्कर दी । जिम्बाब्वे टी-20 टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा है कि अब समय आ गया है कि जिम्बाब्वे की टीम जीत की आदत बना ले। कप्तान सिकंदर रजा ने आगे बताया कि जिम्बाब्वे की टीम मैच हारकर थक चुकी है। आने वाले समय में जिम्बाब्वे क्रिकेट में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है।
Trending
कप्तान सिकंदर रजा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि समय आ गया है कि हम जीतना शुरू करें'।" सिकंदर ने हालांकि जिम्बाब्वे की जीत में अपनी कप्तान की भूमिका को नकारते हुए पूरी टीम के एकजुट प्रदर्शन को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "अपने गेंदबाजों या क्षेत्ररक्षकों से ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
आगे की रणनीति पर चर्चा करने और अपने खिलाड़ियों को जितना हो सके आत्मविश्वास प्रदान करने की जरूरत है। हमने ऐसा ही किया। एक व्यक्ति अकेले कुछ नहीं कर सकता। किसी भी मैच को जीतने में 11 खिलाड़ियों की भूमिका अहम होती है।