Advertisement
Advertisement

अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे इंग्लैंड और नीदरलैंड

चटगांव/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । टी-20 विश्वकप से बाहर हो चुके इंग्लैंड और नीदरलैंड कल ग्रुप-दो के अपने अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर इस प्रतियोगिता में अपना अभियान खत्म करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने इस ग्रुप से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

चटगांव/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । टी-20 विश्वकप से बाहर हो चुके इंग्लैंड और नीदरलैंड कल ग्रुप-दो के अपने अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज कर इस प्रतियोगिता में अपना अभियान खत्म करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने इस ग्रुप से चार में से तीन मैचों में जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम उसके साथ इस ग्रुप से अंतिम चार में प्रवेश करेगी। श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के चार-चार अंक हैं।

इंग्लैंड ने अभी तक तीन मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है, जबकि नीदरलैंड की टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पायी है। इंग्लैंड निश्चित रूप से इस मुकाबले में कमजोर टीम के खिलाफ जीत की दावेदार होगी। इंग्लैंड के प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों डकवर्थ लुईस पद्धति के मैच में हार मिली थी, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड की अगुवाई वाली टीम ने मजबूत वापसी कर अगले मैच में श्रीलंका को पराजित किया। हालांकि बीती रात दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली तीन रन की हार से इंग्लैंड की नॉकआउट चरण में पहुंचने की जरा सी उम्मीद भी खत्म हो गयी।

Trending


इंग्लैंड की बल्लेबाजी प्रतियोगिता में चिंता का विषय नहीं रही है क्योंकि उन्होंने सभी तीनों मैचों में 170 रन से ज्यादा का स्कोर बना लिया था। एलेक्स हेल्स ने पारी का आगाज करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया जबकि इयोन मोर्गन, जोस बटलर और रवि बोपारा ने मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया। लेकिन ब्रॉड की टीम को सबसे ज्यादा मुश्किल गेंदबाजी से हो रही है। श्रीलंका ने उनके खिलाफ 189 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 196 रन का स्कोर बनाया। कल टीम अपने गेंदबाजों से नीदरलैंड के खिलाफ सुधरे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ताकि उनका टी20 अभियान का अंत सकारात्मक हो।

इंग्लैंड की टीम हालांकि नीदरलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मैच में हारने के बाद नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement