अंपायर के फैसले पर विरोध जताने पर लगा दिलशान पर जुर्माना
चटगांव/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी विश्व टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में अंपायर के फैसले पर विरोध जताने के लिये श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर उनकी फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी
चटगांव/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी विश्व टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में अंपायर के फैसले पर विरोध जताने के लिये श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान पर उनकी फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने आज एक बयान में कहा कि तिलकरत्ने दिलशन पर सोमवार को चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम के अंतिम ग्रुप एक मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लघंन के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
Trending
दिलशान को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता में धारा 2–1–3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायरों के फैसले पर आपत्ति दिखाने संबंधित है। यह घटना मैच के चौथे ओवर में हुई। मैदानी अंपायर राड टकर और अलीम डार, तीसरे अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और रिजर्व अंपायर स्टीव डेविस ने यह जुर्माना लगाया। दिलशान ने जुर्माना स्वीकार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप