आईपीएल इंडियन टीम में जगह बनाने के लिये बेहतरीन मंच-शिवम
नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.) । किंग्स इलेवन पंजाब का आफ स्पिनर शिवम शर्मा का मानना है कि आईपीएल भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये बेहतरीन मंच प्रदान करता है। शिवम ने दिये साक्षात्कार में कहा कि आईपीएल ऐसा
नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.) । किंग्स इलेवन पंजाब का आफ स्पिनर शिवम शर्मा का मानना है कि आईपीएल भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये बेहतरीन मंच प्रदान करता है। शिवम ने दिये साक्षात्कार में कहा कि आईपीएल ऐसा मंच है, जहां से आप भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हो। इस टी20 लीग में खेलना मेरा सपना था। पिछले साल मैं अपने भाई के साथ आईपीएल मैच देखने गया था और उसे मैंने अपनी इच्छा बतायी थी।
20 वर्षीय शिवम ने टी20 मैच में अपने आगाज में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाज युवराज सिंह को स्लिप में कैच आउट कर पहला विकेट हासिल किया था। इसके बाद एलबी मोर्कल को आउट किया और मैच में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इस युवा ने कहा कि यह सब योजना का हिस्सा था। पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान ने कहा कि हमने युवराज के खिलाफ आक्रमण की योजना बनायी थी। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर चल जाये तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते हैं। इसलिये उन्हें जल्दी आउट करना अहम था। यही कारण है कि मैंने उनके लिये स्लिप रखी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
Trending