Advertisement

आईपीएल राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का बेहतरीन अवसर-इरफान

हैदराबाद/नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को देश की राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी के ‘अंतिम लक्ष्य’ को पाने का बेहतरीन अवसर मानते हैं। इरफान ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

हैदराबाद/नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को देश की राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी के ‘अंतिम लक्ष्य’ को पाने का बेहतरीन अवसर मानते हैं।
इरफान ने कहा कि आईपीएल-7 में वह अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं।संयुक्त अरब अमीरात में 16 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-7 में इरफान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।

इरफान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी करना मेरा अंतिम लक्ष्य है, पर साथ ही मुझे इस बात का खयाल रखना होगा कि मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करूं। अगर मैं ऐसा करने में सफल रहा तो मेरे लिए वह खुद ही फायदेमंद साबित होगा।

Trending


इरफान ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भारत ढेर सारा क्रिकेट खेलने वाला है, तथा उसके बाद दूसरा सत्र भी शुरू हो जाएगा। मैं अपना लक्ष्य हासिल करने की दिशा में लगा हुआ हूं, तथा मुझे उम्मीद है कि मैं सफल रहूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS