Advertisement
Advertisement

आईसीसी के तमाम कार्यक्रमों से दूर रहें श्रीनिवासन : फिका

मुम्बई/नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का महासंघ (फिका) ने एन श्रीनिवासन का विरोध करते हुए उन्हें आईसीसी के तमाम कार्यक्रमों से दूर रखने की मांग की है। । श्रीनिवासन को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद बीसीसीआई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मुम्बई/नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का महासंघ (फिका) ने एन श्रीनिवासन का विरोध करते हुए उन्हें आईसीसी के तमाम कार्यक्रमों से दूर रखने की मांग की है। । श्रीनिवासन को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से किनारा करना पड़ा। उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

फिका के कार्यकारी अध्यक्ष पाल मार्श ने आज कहा कि आईसीसी बोर्ड को भी श्रीनिवासन से जुड़े हालात को देखते हुए मजबूत कदम उठाना चाहिये। श्रीनिवासन जून में आईसीसी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।

Trending


मार्श ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईपीएल 2013 में सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन पर गंभीर आरोप लगाये गए हैं जिन पर भारत के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने को तैयार हो गए। हमें पूरा यकीन है कि आईसीसी की ओर से भी वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक कि मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती।

मार्श ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के पिछले शुक्रवार को दिये फैसले में कहा गया कि श्रीनिवासन ने जांच पूरी होने तक अपने वकील के जरिये बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने की पेशकश की है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा है कि इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का कोई कर्मचारी (खिलाड़ियों और कमेंटेटरों को छोड़कर) बीसीसीआई पद पर नहीं रहे। फिका का मानना है कि यह श्रीनिवासन पर भी लागू होता है जो कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। फिका के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि आईसीसी ने क्रिकेट जगत को बार बार कहा है कि भ्रष्टाचार खेल का सबसे बड़ी समस्या है और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। खेल के अस्तित्व की रक्षा के लिये इसे भ्रष्टाचार से ही नहीं बल्कि उसकी किसी आशंका से भी मुक्त रखना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement