Advertisement

आईसीसी प्रस्ताव पर सोमवार को अंतिम फैसला लेगी पीसीबी

करांची/नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.) । आईसीसी द्वारा भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व क्रिकेट में निर्णय देने के अधिकार संबंधी मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति सोमवार को लाहौर में होने वाली बैठक में अंतिम फैसला लेगी।

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

करांची/नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.) । आईसीसी द्वारा भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व क्रिकेट में निर्णय देने के अधिकार संबंधी मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति सोमवार को लाहौर में होने वाली बैठक में अंतिम फैसला लेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

बोर्ड के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि बांग्लादेश, श्रीलंका क्रिकेट और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दोहराया है कि वे इस बदलाव का समर्थन करेंगे।

Trending

पाकिस्तान, श्रीलंका और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सिंगापुर में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की पिछली बैठक में मतदान में हिस्सा नहीं लिया था जब सात पूर्णकालिक टेस्ट देशों ने इस बदलाव के पक्ष में मतदान किया था।

सूत्र ने कहा कि आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक पांच और छह अप्रैल को ढाका में है जबकि कार्यकारी बोर्ड की बैठक नौ और 10 अप्रैल को दुबई में होगी जहां इन बदलावों को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने बता दिया है कि वे अगली बैठक में इन प्रस्तावों के पक्ष में मतदान करेंगे लिहाजा पीसीबी को भी अपनी रणनीति तय करनी होगी जिसके लिए सोमवार को बैठक बुलाईगई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement