आखिरी मैच 7 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
सपुर 10 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप के 4 मैचों में यह उसकी पहली जीत है। वहीं अपने देश में खेल रही बांग्लादेश की यह लगातार पांचवी
सपुर 10 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप के 4 मैचों में यह उसकी पहली जीत है। वहीं अपने देश में खेल रही बांग्लादेश की यह लगातार पांचवी हार है। बांग्लादेश क्वालिफायर राउंड में के आखिरी मैच में भी हॉंग कॉंग से हार गई थी।
154 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत अच्छी रही। डेविड वॉर्नर(48) और एरोन फिंच(71) ने दूसरी विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में 158 रन बनाकर आसानी से यह मैच जीत लिया। फिंच को उनकी 71 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश की तरफ से अल अमीन हुसैन 3.3 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 का स्कोर बनाया। इस वर्ल्ड कप में यह उसका सबसे बड़ा स्कोर है। शाकीब अल हसन और कप्तान मुशफिकुर रहीम इस मैच में लय में दिखाई दिए । शाकीब ने 66 और मुशफिकुर रहीम ने 47 रन की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कल्टर नाइल रहे जिन्होंने 3 ओवर मे 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए।
Trending
बांग्लादेश- 153/5 (20 ओवर), शाकिब अल हसन 66, मुशफिकुर रहीम 48, कल्टर नाइल 2/17
ऑस्ट्रेलिया- 158 (17.3 ओवर) एरोन फिंच 71, डेविड वॉर्नर 48, अल-अमीन हुसैन 2/30
Cricketnmore