आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी -20 विश्व कप में अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आज बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी -20 विश्व कप में अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आज बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारु टीम ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच ने सबसे अधिक 71 रन बनाए। हालांकि यह मैच केवल औपचारिकता ही था, क्योंकि दोनों ही टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही । उसके दोनो सलामी बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए जल्दी ही पैवेलियन लौट गए। सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद शाकिब-उल- हसन और मुशिफुर रहीम की जोड़ी ने बांग्लादेश की पारी को संभाला और एक अच्छी साझेदारी बनाई । जिससे बांग्लादेश शुरूआती झटकों से उबरा। 16 वे ओवर में रहीम अर्धशतक के करीब पंहुच कर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बाउंडरी पर कैच थमा बैठे रहीम 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 17 वे ओवर में शाकिब-उल- हसन भी 66 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बांग्लादेश ने 20 ओवर में आस्ट्रेलिया के सामने 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए।
Trending
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी की शुरूआत करने फिंच और वार्नर मैदान मे उतरे। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही अच्छी बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और एक अच्छी साझेदारी बनाई। 12 वें ओवर में वार्नर 48 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। 15 वें ओवर में फिंच शानदार पारी खेलने के बाद 71 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। 17 वें ओवर में मैक्सवेल मात्र 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए । इसके बाद बैली और कैमरुन वाइट ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को सात विकेट से आसान जीत दिला दी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप