Advertisement
Advertisement

इंडिया बनाम श्रीलंका: कौन बनेगा ट्वंटी20 चैपिंयन 2014

इंडिया बनाम श्रीलंका: कौन बनेगा ट्वंटी20 चैपिंयन 2014,शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर 2014 ट्वंटी20 वर्ल्ड चैपिंयन बनने के लिए आज इंडिया और श्रीलंका के बीच में टक्कर होगी। इंडिया अपने पिछले पांच मुकाबलों में विपक्षी टीमों को रौंदकर दूसरी बार फाइनल में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

इंडिया बनाम श्रीलंका: कौन बनेगा ट्वंटी20 चैपिंयन 2014,शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर


2014 ट्वंटी20 वर्ल्ड चैपिंयन बनने के लिए आज इंडिया और श्रीलंका के बीच में टक्कर होगी। इंडिया अपने पिछले पांच मुकाबलों में विपक्षी टीमों को रौंदकर दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है और दूसरी बार ट्वंटी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं। सबसे ज्यादा तीसरी बार ट्वंटी वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री करने वाली श्रीलंका की टीम भी इंडिया को हराने के लिए अपना एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।

Trending


आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इंडिया 3 साल बाद 2011 के वर्ल्ड कप के इतिहास को दोहरने के लिए उतरेगी। महीना भी अप्रैल का है बस तारीख 2 से 6 हो गई और वो 50 ओवर का मैच था औऱ आज 20 ओवर का मैच होगा। इंडिया का हर क्रिकेट प्रेमी चाहेगा की धोनी इस मैच में श्रीलंका को धुल चटाकर दूसरी बार ट्वंटी वर्ल्ड चैपिंयन का खिताब अपने नाम करें।

इंडिया ने अपने पिछले सारे मैच मीरपुर के इसी ग्राउंड पर खेले हैं और जीत भी हासिल की है। इंडिया का हर दर्शक चाहेगा की आज मीरपुर में माही फैक्टर फिर से काम करे।

अगर इंडिया आज श्रीलंका को हरा देता है तो धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉटिंग के बाद वह ऐसे तीसरे कप्तान बन जाएंगे जिनकी कप्तानी में उनकी टीम ने दो विश्व खिताब जीते हों।

श्रीलंका के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी हैं क्योंकि इंडिया ने पिछले मुकाबले बेहद ही शानदार तरीके से जीते हैं। पिछले पांच मुकाबलों में से 4 उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को अपने आखिरी मुकाबले में डकवर्थ लुईस की बदौलत जीत हासिल हुई थी।

ये मैच एक और मायने में श्रीलंका के बेहद खास है। श्रीलंका के खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगाकार इस मैच के बाद ट्वंटी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। श्रीलंका की टीम जीत के साथ इन दोनों को विदाई देना चाहेगी। दोनों ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट में लंबे समय तक श्रीलंका की बैटिंग लाइनअप की जान रहें है।
इंडिया टीम के बल्लेबाज अच्छे फॉम में हैं, विराट कोहली रोहित शर्मां, रहाणे, युवराज सिंह ने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। विराट इस मैच में विपक्षी टीम के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच मे कोहली की नाबाद 72 रन की विराट पारी की बदौलत ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है।  विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ इन सभी खिलाड़ियों को अपना सबसे शानदार खेल दिखाना होगा। बॉलिंग की बात की जाए तो आर अश्विन और अमित मिश्रा ने बहुत अच्छी बॉलिंग की है। अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 रन देकर 3 अहम विकेट लिए थे और इंडिया की जीत की नींव तैयार की थी कल होने वाले मुकाबले में भी इन्हें ऐसा ही करना होगा। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमर भी श्रीलंका के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं।

श्रीलंका की टीम में कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धन ने पिछले मैचों में अच्छी बैंटिग की है। अपना आखिरी ट्वंटी20 इंटरनेशनल खेल रही संगाकारा और महेला की जोड़ी इस मैच में एक अच्छी पारी खेलकर टीम की वर्ल्ड चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। बॉलिंग मे कप्तान लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ और सेनानायके अच्चे फॉम में हैं।   

वैसे अब तक हुए मैचों में बॉलर , बल्लेबाजों पर हावी थे लेकिन पिछले मैच में बॉलरों खूब पीटे। इसलिए इस मैच के लिए भी कोई भविष्यवाणी करना ठीक नहीं होगा।

इंडिया- रोहित शर्मा,अजैंक्य रहाणे , विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी ( कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा।

श्रीलंका- कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान,महेला जयवर्धने , कुमार संगाकारा (विकेटकीपर) , लहीरू थिरमाने , एंजलो मैथ्यूज, सीकुजे प्रसन्ना/थिसारा परेरा, नुवान कुलसेकरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंग (कप्तान), रंगना हेराथ


Saurabh Sharma

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement