Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र का आगाज कल

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.) । तमाम विवादों के बाद एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा जीतने में लगे इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र का कल आगाज होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.) । तमाम विवादों के बाद एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा जीतने में लगे इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र का कल आगाज होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना 2012 के विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा जिसकी अगुवाई गौतम गंभीर कर रहे हैं।
भारत में आम चुनावों के कारण आईपीएल के पहले सत्र का आयोजन 16 से 30 अप्रैल तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है। टूर्नामेंट दो मई से भारत में होगा। क्रिकेटप्रेमियों को चुंबक की तरह खींचने वाली आईपीएल की रौनक स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के कारण कम नहीं हुई है लेकिन आयोजकों ने इस बार ग्लैमर को कम रखने का वादा किया है।

इस साल कोई उद्घाटन समारोह नहीं होगा। इसकी जगह एक भव्य डिनर होगा जिसमें बालीवुड स्टार और केकेआर के मालिक शाहरूख खान समेत कई बालीवुड हस्तियां परफार्म करेंगी। इसके बाद से सारा फोकस मैदानी गतिविधियों पर रहेगा चूंकि आईपीएल सट्टेबाजी मामले की जांच सु्प्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है जिसमें लीग से जुड़े कई बड़े नाम शक के घेरे में हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन को किनारा करने के लिये मजबूर होना पड़ा और लीग के सीओओ सुंदर रमन पर भी गाज गिर सकती है। टूर्नामेंट भले ही विदेश में हो रहा है लेकिन यहां भारी तादाद में बसे भारतीयों में लीग को लेकर उत्साह इस कदर है कि कुछ ही दिन में सारे टिकट बिक गए।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS