एक बार फिर विवादों में घिरे उमर अकमल
करांची/नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.) । पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड के साथ बहस कर एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं। फरवरी में लाहौर में ट्रैफिक वॉर्डन के साथ भिड़ने के बाद
करांची/नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.) । पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड के साथ बहस कर एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं।
फरवरी में लाहौर में ट्रैफिक वॉर्डन के साथ भिड़ने के बाद एक दिन जेल में काटने वाले उमर को सोमवार को स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर हुई घटना के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जांच का सामना भी करना पड़ सकता है।
चश्मदीदों के मुताबिक, उमर उस समय निराश और नाराज हो गया जब सुरक्षा गार्ड ने उसे नहीं पहचाना और कहा कि वह अपना वाहन स्टेडियम के अंदर नहीं ला सकता। सूत्र ने कहा कि उमर इस महीने होने वाले अपने निकाह के निमंत्रण कार्ड देने के लिए पीसीबी मुख्यालय गया था। लेकिन सुरक्षा गार्ड के साथ बहस के बाद वह कार्ड दिए बिना ही वापस लौट गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप
Trending