Advertisement
Advertisement

एमसीए चयन समिति के प्रमुख बने पाटिल

मुम्बई/नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के (बीसीसीआई) के प्रमुख चयनकर्ता संदीप पाटिल मुम्बई क्रिकेट एसोसिशन के चयन समिति का अध्यक्ष चुने गए हैं। व्यस्त कार्यक्रम के कारण स्थानीय क्रिकेट को वक्त नहीं दे पाने के चलते

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मुम्बई/नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के (बीसीसीआई) के प्रमुख चयनकर्ता संदीप पाटिल मुम्बई क्रिकेट एसोसिशन के चयन समिति का अध्यक्ष चुने गए हैं। व्यस्त कार्यक्रम के कारण स्थानीय क्रिकेट को वक्त नहीं दे पाने के चलते गत वर्ष मुंबई के चयन समिति से हटने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल ने दोबारा मुंबई के वरिष्ठ चयन समिति का प्रमुख बनने की पेशकश मंजूर कर ली है।

मुंबई क्रिकेट संघ ने उन्हें चयन समिति का अध्यक्ष बनाया है। पाटिल ने कहा, 'वह पैनल से जुड़ने के लिए लंबे समय से मेरे संपर्क में हैं। भारत की विरष्ठ टीम के साथ अपने व्यस्त प्रोग्राम के कारण मैं घरेलू क्रिकेट मैच नहीं देख पा रहा था। लेकिन इस बार मुझे आश्वासन दिया गया है कि वे शुरुआत में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करेंगे और मुझे सिर्फ कुछ मैच देखने होंगे। इसलिए मैंने पेशकश कबूल कर ली।

Trending


पाटिल को चार सदस्यीय सीनियर और अंडर 25 पैनल का प्रमुख बनाया गया है। इसमें मिलिंग रेगे, संजय शेट्टी और निशित शेट्टी शामिल हैं। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'मैं जो भी हूं मुंबई क्रिकेट के कारण हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं मुंबई क्रिकेट को पटरी पर लौटा दूंगा। मैं इसे चुनौती के रुप में लेना चाहता हूं।' एमसीए ने हालांकि अगले सत्र के लिए कोच नियुक्त नहीं किया है और इस तरह की चर्चा है कि गत वर्ष संन्यास लेने वाले अजित अगरकर इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement