Advertisement
Advertisement

कोहली की विराट पारी से टीम इंडिया फाइनल में

मीरपुर/नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.) । पांचवेंआईसीसी टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमी फाइनल में विराट कोहली के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोहली ने 44 गेंदों पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.) । पांचवेंआईसीसी टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमी फाइनल में विराट कोहली के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोहली ने 44 गेंदों पर शानदार नाबाद 72 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 173 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इससे पहले दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। भुवनेश्वर के पहले ओवर की चौथी गेंद को क्विंटॉन डी कॉक छेड़ बैठे, गेंद सीधे भारतीय कप्तान के दस्तानों में जा समाई। कॉक ने चार गेंदों में छह रन बनाए। अफ्रीका को दूसरा झटका हाशिम अमला के रूप में लगा। उन्हें आर. अश्विन ने अपनी एक लहराती गेंद से बोल्ड किया। अमला ने 16 गेंदों में चार चौके की मदद से 22 रन बनाए।

Trending


इसके बाद फॉक डू प्लेसिस (58) और जेपी डूमिनि (45) ने संभलकर खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटकों से उबारा। प्लेसिस ने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। डूमिनि (45) और डेविड मिलर (23) नाबाद लौटे।

भारत की तरफ से आर. अश्विन भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसमें हाशिम अमला (22), प्लेसिस (58) और डिविलियर्स (10) का विकेट शामिल है। पिछले कुछ मुकाबलों में घातक गेंदबाजी करने वाले अमित मिश्रा काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने तीन ओवर में 36 रन दिए। मोहित शर्मा ने 34, रविंद्र जडेजा ने 8 और सुरेश रैना ने 35 रन दिए। इन तीनों गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को हेनरिक्स ने पहली सफलता दिलाई। उनकी एक गेंद को छक्का उड़ान के चक्कर में रोहित ने जोरदार शॉट लगाया, लेकिन गेंद अधिक दूर नहीं गई। वहां उपस्थित फील्डर प्लेसिस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद भारत को दूसरा झटका ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। उन्हें पार्नेल ने एबी डिविलियर्स के हाथों लपकवाया। रहाणे ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। 
युवराज सिंह के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। उन्होंने 17 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। उन्हें इमरान ताहिर ने एबी डिविलियर्स के हाथों लपकवाया। युवराज के बाद बल्लेबाजी करने आये सुरेश रैना ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए भारत पर से दबाव पूरी तरह हटा दिया, लेकिन लक्ष्य से 6 रन पहले रैना 10 गेंदो पर 21 रन बनाकर 167 रनों के कुल स्कोर पर हैंड्रिक्स का शिकार बने।


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement