गूगल ने ट्वेंटी-20 विश्व कप को समर्पित डूडल किया पेश
नई दिल्ली, 06 अप्रैल(हि.स.)। दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज दुनिया भर में किक्रेट की लोकप्रियता पर मोहर लगा दी है। गूगल ने बांग्लादेश में जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले के अवसर पर आज
नई दिल्ली, 06 अप्रैल(हि.स.)। दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज दुनिया भर में किक्रेट की लोकप्रियता पर मोहर लगा दी है। गूगल ने बांग्लादेश में जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले के अवसर पर आज एक विशेष डूडल पेश किया। गौर हो कि आज ट्वेंटी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
गूगल ने टी-20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को स्थापित करते हुए अपने डूडल में छह रंगीन तस्वीरें पेश की हैं। इन तस्वीरों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, गेंदबाज द्वारा गेंद को उछालने, दर्शकों का उत्साह और स्टम्प्स तथा गिल्लियां दिखाई गई हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/स्वाती