Advertisement
Advertisement

चेन्नई के सामने होगी रोहित और पोलार्ड की चुनौती

नई दिल्ली 10 मई ( ह.स) । चेन्नई से होने वाला आइपीएल मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा।मुंबई की किंग्स इलेवन पंजाब के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर घरेलू मैदान पर मिली लगातार जीत ने उसे चार प्ले आफ स्थान की दौड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली 10 मई ( ह.स) । चेन्नई से होने वाला आइपीएल मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा।मुंबई की किंग्स इलेवन पंजाब के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर घरेलू मैदान पर मिली लगातार जीत ने उसे चार प्ले आफ स्थान की दौड में वापस ला दिया है।

मुंबई की टीम मजबूत सुपरकिंग्स के खिलाफ विजयी लय बनाये रखने को बेताब होगी, जिसका मनोबल, विशेषकर इसके गेंदबाजों का, पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली 44 रन की शिकस्त के बाद गिरा हुआ है। चेन्नई के गेंदबाजों की पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल एंड कंपनी ने धज्जियां उडा दी थी। उन्हें मुंबई के फार्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड की चुनौती से भिडना होगा।

Trending


वानखेडे की पिच पर गेंद आराम से बल्ले पर आती है, जिससे चेन्नई के गेंदबाजी विभाग को मुश्किल पेश आ सकती है। मुंबई की टीम में अम्बाती रायुडू और कोरी एंडरसन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं जबकि सलामी बल्लेबाज चिदम्बरम गौतम ने भी अपने हिट से लोगों को प्रभावित किया। सुपरकिंग्स के बल्लेबाज विशेषकर ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ के अलावा सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धौनी इस पिच का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे जो स्ट्रोक्स खेलने के लिये अच्छा है।

दोनों टीमों की गेंदबाजी संतुलित है जिसमें मुंबई के लिये लसिथ मलिंगा (9 विकेट) और चेन्नई के लिये मोहित शर्मा (14) सबसे सफल मध्यगति के गेंदबाज है। जहीर खान की चोट से मुंबई के आक्रमण को करारा झटका लगा है, जिनकी जगह उत्तर प्रदेश के स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार को शामिल किया गया। मुंबई के पास हरभजन सिंह (6 विकेट) है तो चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा (11 विकेट) और आर अश्विन (07) मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement