Advertisement
Advertisement
Advertisement

जीत की राह पर लौटना चाहेगी दिल्ली और कोलकाता

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.) । लगातार एक के बाद एक मिल रही हारों से आहत दिल्ली और कोलकाता की टीमें आईपीएल सात में आज जब यहां आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य उतार चढावों से भरे अपने अभियान को

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.) । लगातार एक के बाद एक मिल रही हारों से आहत दिल्ली और कोलकाता की टीमें आईपीएल सात में आज जब यहां आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य उतार चढावों से भरे अपने अभियान को सही रास्ते पर लाना होगा।
दिल्ली के लिये फिरोजशाह कोटला का मैदान इस बार भी अभी तक भाग्यशाली साबित नहीं हुआ है। यूएई में केवल दो मैच जीतने वाली दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहले दोनों मैच गंवाने से अंकतालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है। उसने सात में से पांच मैच गंवा दिये हैं जिससे उसके लिये आगे का प्रत्येक मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकाता की भी कमोबेश यही स्थिति है। लगातार चार मैच गंवाने के कारण उसके नाम पर भी सात मैचों में केवल दो जीत दर्ज हैं और अब आगे एक भी हार उसके शीर्ष चार टीमों में शामिल होने की राह को मुश्किल बना सकती है। दोनों टीमों की कमजोरियां भी लगभग एक जैसी ही है। बल्लेबाजी और वह भी खासकर मध्यक्रम उनके लिये सरदर्द बना हुआ है। डेयरडेविल्स का आक्रमण भी कमजोर है जबकि केकेआर के गेंदबाजों में सुनील नारायण और कुछ हद तक शाकिब अल हसन ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं। केकेआर के लिये अच्छी खबर यह है कि तीन पारियों में शून्य पर लुढकने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 54 रन बनाकर फार्म में वापसी की लेकिन आठ वैध गेंदों और दो रन के अंदर छह विकेट गंवाने से उनकी टीम को जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement