दिल्ली डेयरडेविल्स का अभ्यास शिविर बुधवार से
नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का अभ्यास शिविर यहां पालम ग्राउंड पर बुधवार से शुरू होगा। मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की देखरेख में शुरु हो रहे इस शिविर का
नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का अभ्यास शिविर यहां पालम ग्राउंड पर बुधवार से शुरू होगा। मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की देखरेख में शुरु हो रहे इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आईपीएल के पहले खिलाड़ियों को एकजुट करना तथा क्षेत्ररक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
शिविर में कप्तान केविन पीटरसन, सीनियर खिलाड़ी रोस टेलर, जेपी डुमिनी और उप कप्तान दिनेश कार्तिक सहित सभी प्रमुख खिलाड़ी शिविर में भाग लेंगे। टीम मंगलवार को यहां इकट्ठा होगी और 12 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात के लिये रवाना होगी जहां उसे 17 अप्रैल को शारजाह में रायल चैलेंजर बेंगलूर (आरसीबी) से अपना पहला मैच खेलना है।
कर्स्टन ने बताया कि भारत में इस कम अवधि के शिविर का उद्देश्य टीम को एक साथ जोड़ने और आगे की बड़ी चुनौती से पहले मजबूत नींव रखना है।
Trending