Advertisement

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स: न्यूजीलैंड के लिए जीत जरूरी

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में अपनी आप को बनाए रखने के लिए न्यूजीलैंड आज नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। एक जीत और एक हार के साथ न्यूजीलैंड करो या मरो की स्थिति में हैं अगर वह इस मैच को जीतता है तो

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 05:11 PM

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में अपनी आप को बनाए रखने के लिए न्यूजीलैंड आज नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। एक जीत और एक हार के साथ न्यूजीलैंड करो या मरो की स्थिति में हैं अगर वह इस मैच को जीतता है तो सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में उसके पास उसे हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। जबकि नीदरलैंड्स पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 05:11 PM

न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स की टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगा क्योंकि अपने पिछले मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी थी। इस मैच में स्पिनर एहसान मलिक ने 5 विकेट लिए थे । एहसान मलिक अपनी बॉलिंग से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। एहसान ने 2013-14 में ट्वंटी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं। बैटिंग की बात की जाए तो स्टीफन मायबर्ग और टॉम कूपर कुछ कमाल कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शुरूआत की थी लेकिन वह उसे जीत में बदलने में नाकाम रही थी। मार्टिन गपटिल, विलियमसन और ऱॉस टेलर शानदार फॉर्म में हैं। अगर वह अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हैं तो ये मुकाबला उनकी टीम के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला।

Trending

न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में कुछ और भी खास हो सकता है। अगर न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम इस मैच में 21 रन मार देते हैं तो ट्वंटी20 इंटरनेशनल में उनके दो हजार रन पूरे हो जाएंगे। वह यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान) रॉस टेलर कॉलिन मुनरी/जिमी नीसम, कोरी एंडरसन, ल्यूक रॉन्ची (विकेटकीपर), , नैथन मैकुलम, टिम साउदी, कायल मिल्स, मिचेल मेकलेंगन
नीदरलैंड्स- स्टीफन मायबर्ग, माइकल स्वार्ट, वैसले बरैसी (विकेटकीपर) टॉम कूपर, पीटर बॉरेन (कप्तान), बैन कूपर, मुद्दसर बुखारी, लोगन वैन बीक, पाइटर सीलर, टिम वैन डेर गुगटेन, एहसान मलिक।  

 

Advertisement

TAGS
Advertisement