Advertisement
Advertisement

प्रिव्यू- इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया

आज टीम इंडिया सुपर 10 में अपना सफर 4-0 से खत्म करने के इरादे के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी । इंडिया से ज्यादा यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम होगा क्योंकि टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतने के बाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

आज टीम इंडिया सुपर 10 में अपना सफर 4-0 से खत्म करने के इरादे के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी । इंडिया से ज्यादा यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम होगा क्योंकि टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर गई है।  वहीं ट्वंटी20 वर्ल्ड कप 2014 की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया की टीम की हालत खस्ता है। ऑस्ट्रेलिया सुपर 10 के अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में उसे 16 रन से शिक्स्त मिली थी और शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने उसे 6 विकेट से हराया था। इन दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा है अब कोई बड़ा उलटफेर ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है।

टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो अगर वह इस मैच में हार भी जाती है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन इंडिया ऐसा चाहेगा नहीं। इंडिया की टीम बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन ओपनर शिखर धवन , रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं। वहीं पहले दो मैचों में युवराज सिंह की बैटिंग में आत्मविश्वास की कमी दिखी। तीसरे मैच में तो उनकी जगह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे थे। धोनी इस मैच में इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को रिपलेस कर सकती है और डग आउट में बैठे अजैंक्य रहाणे को मौका दे सकते हैं। जो शायद आने वाले मैचों में टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभा रहे हैं। 

Trending


पिछले तीन मैचों में इंडिया की स्पिन बिग्रेड ने शानदार प्रदर्शन किया है और ये इस मैच में भी जारी रहा तो कंगारू बल्लेबाज मुश्किल में पड़ सकते हैं । क्योंकि अपने पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन के खिलाफ झूझती नजर आई है। 

अब तक ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें के बीच 3 मैच हुए हैं इनमें से केवल 1 मैच में इंडिया जीता है बाकी के दो मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। इंडिया ने 2007 ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंडिया को हराया था। 

ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा।  पहले मैच में बल्लेबाज नहीं चले तो दूसरे मैच में गेंदबाज टीम की हार को नहीं रोक पाए। ग्लैन मैक्सवैल भी अच्छे फॉर्म में हैं। अगर कल ऑस्ट्रेलिया को इंडिया के खिलाफ जीतना है तो उसे हर डिपार्टमेंट में 100 पर्सेंट परफॉर्म करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में खेले गए ट्वंटी20 मैचों में जब 175 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं उस मैच में ऑस्ट्रेलिया हारा है।

संभावित टीमें 


ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन, जॉर्ज बैली (कप्तान), ग्लैन मैक्सवैल, ब्रैड हॉज, जेम्स फॉल्कनर, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, डग बॉलिंजर, जेम्स मुईरहैड

इंडिया- शिखर धवन- अजैंक्य रहाणे ,रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी. 


सौरभ शर्मा

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement