प्रिव्यू- बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया
प्रिव्यू- बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, वैन्यू- शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर सुपर 10 के अपने आखिरी मैच में अपनी पहली जीत के लिए आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम आमनें सामनें होंगी। दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
प्रिव्यू- बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, वैन्यू- शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर
सुपर 10 के अपने आखिरी मैच में अपनी पहली जीत के लिए आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम आमनें सामनें होंगी। दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब तक खेले गए 3 मैचों में न तो मेजबान बांग्लादेश कोई मैच जीता है और नहीं वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया। आज के मैच में किसी एक के खाते में ही जीत आएगी और कोई टीम अपने चारों मैच में हार के साथ वर्ल्ड कप का अपना सफर खत्म करेगी।
Trending
ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मुकाबलों में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंडिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है। इंडिया के खिलाफ तो पूरी टीम 86 रन पर आउट हो गई जो कि ट्वंटी20 में उसका सबसे कम स्कोर है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी रही स्पिन गेंदबाजों को न खेल पाना। सारे मैचों उसके बल्लेबाज स्पिन बॉलिंग से जूझते नजर आए। बांग्लादेश आज इस कमजोरी का फायदा उठा सकता है और कंगारू बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकता है।
ग्लैन मैक्सवैल और फिंच के अलावा कोई भी खिलाड़ी बल्ले से कमाल नहीं कर पाया। डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज अपनी लय में नहीं दिखे। बॉलिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
ऑस्ट्रेलिया जैसा हाल ही मेजबान बांग्लादेश की टीम का रहा। न कोई खिलाड़ी बैट से कमाल दिखा पाया और न कोई बॉल से। शाकीब अल हसन, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम कोई भी खिलाड़ी फॉम में नहीं दिखा। ओपनर अनामुल हक ही कुछ रन बना पाए। चोटिल होने के कारण फास्ट बॉलर मुशरफे मुरतजा आज के मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह शोहाग गाजी या रूबेल हुसैन को मौका दिया जा सकता है।
संभावित टीमें
बांग्लादेश- तमीम इकबाल, अनामुल हक, शाकीब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (कप्तान औऱ विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, नासीर हुसैन, महमादुल्लाह. जिउर रहमान, शोहाग गाजी, , अल अमीन हुसैन, अब्दुल रज्जाक।
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन, जॉर्ज बैली (कप्तान), ग्लैन मैक्सवैल, ब्रैड हॉज, जेम्स फॉल्कनर, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नैथन कल्टर नाईल, जेम्स मुईरहैड