Advertisement

पीसीबी को द्विपक्षीय श्रृंखला पर बीसीसीआई के जवाब का इंतजार

कराची, नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कई दिनों से भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ कराने के लगातार प्रयास में लगी थी, इस पर बीसीसीआई ने हरी झंड़ी दिखाते हुए कहा है कि वह एक

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

कराची, नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कई दिनों से भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ कराने के लगातार प्रयास में लगी थी, इस पर बीसीसीआई ने हरी झंड़ी दिखाते हुए कहा है कि वह एक हफ्ते के समय के अंदर इन दौरों के संबंध में अपने करार पर पुष्टि कर देगा। साथ ही इस द्विपक्षीय सीरीज़ से 30 करोड़ डॉलर के करीब की कमाई की उम्मीद है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

पीसीबी के एक अधिकारी ने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी की दुबई में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक में भारतीयों समेत अन्य अधिकारियों से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि “भारतीय बोर्ड ने अगले आठ साल में कुछ द्विपक्षीय सीरीज़ कराने पर सहमति जता दी है।लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान को पुष्टि करने से पहले अपने सदस्यों और सरकार से विचार विमर्श करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है”। साथ ही पीसीबी अधिकारी को उम्मीद है कि वे एक हफ्ते के समय में पाकिस्तान से अपने द्विपक्षीय करार की पुष्टि करेंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों बोर्डों ने आईसीसी को भी अगले आठ साल में इन द्विपक्षीय सीरीज़ की अपनी योजना के बारे में अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों बोर्ड 2015 में विश्व कप से पहले एक वनडे सीरीज़ कराने की योजना बना रहे हैं लेकिन एक पूर्ण सीरीज़ उस वर्ष में दिसंबर में ही संभव होगी।

Trending

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने द्विपक्षीय सीरीज़ की योजना के लिए अन्य बोर्डों से भी करार पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने कहा कि हम अब इन सभी द्विपक्षीय सीरीज़ से 30 करोड़ डॉलर के करीब की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगर हम आठ साल में भारत से खेलते हैं तो इनकी राजस्व कमाई भी कई गुना बढ़ जाएगी। अधिकारी ने कहा कि सही मायने में इस हफ्ते हुई आईसीसी बैठक पाकिस्तान क्रिकेट के लिए लाभकारी साबित हुई है क्योंकि हम द्विपक्षीय सीरीज़ में तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, साथ ही राजस्व की कमाई भी बढ़ेगी जब हम इस साल के अंत में इन सीरीज़ के प्रसारक अधिकार बेचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement