Advertisement
Advertisement

फाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया को 173 रन का टारगेट

फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 173 रन का टारगेट दिया। कप्तान फैफ डुप्लेसी की 58 रन की साहसी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 173 रन का टारगेट दिया। कप्तान फैफ डुप्लेसी की 58 रन की साहसी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक धोनी के हाथों में कैच थमा बैठे।  इसके बाद हाशिम अमला ने डुप्लेसी के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन अमला , अश्विन की कैरम बॉल को नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए। इसके बाद फॉम में चल रहे डुमिनी पिच पर आए जिन्होंने कप्तान के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। डुप्लेसी ने 41 बॉलों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए और डुमिनी ने 40 बॉलों में 1 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 45 रन की अहम पारी खाली। अंत में डेविड मिलर ने 12 बॉलों पर 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को 172 तक पहुंचाया।

Trending


पिछले मैचों में मजबूत दिख रही इंडियन बॉलिंग इस मैच में काफी खूब पिटी। आर अश्विन के अलावा कोई और बॉलर फॉम में नहीं दिखा। अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। किफायती अमित मिश्रा इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में 36 रन दिए। उनके अलावा सभी बॉलरों ने जमकर रन लुटाये।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement