()
मेजबान बांग्लादेश ने सुपर 10 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 154 रन का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 का स्कोर बनाया। इस वर्ल्ड कप में यह उसका सबसे बड़ा स्कोर है। शाकीब अल हसन और कप्तान मुशफिकुर रहीम इस मैच में लय में दिखाई दिए । शाकीब ने 66 और मुशफिकुर रहीम ने 47 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंजबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कल्टर नाइल रहे जिन्होंने 3 ओवर मे 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए।