Advertisement

ब्रिटेन में एशियन अवॉर्ड से सम्मानित धोनी

लंदन/नई दिल्ली, 05 अप्रैल(हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में स्थान प्राप्त करने साथ-साथ भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने ब्रिटेन में खेलों का एशियन अवॉर्ड 2014 से शुक्रवार को सम्मानित हुए। ग्रॉसवेनर हाउस होटल के

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

लंदन/नई दिल्ली, 05 अप्रैल(हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में स्थान प्राप्त करने साथ-साथ भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने ब्रिटेन में खेलों का एशियन अवॉर्ड 2014 से शुक्रवार को सम्मानित हुए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

ग्रॉसवेनर हाउस होटल के एक समारोह में पुरस्कार प्रदान करते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रामप्रकाश ने धौनी के संदेश को पढ़ा। जिसमें धौनी ने यह अवार्ड एशिया और पूरे विश्व में मौजूद अपने फैंस को समर्पित किया है। धौनी इस समय बांग्लादेश में हैं इसलिए उन्हें संदेश के जरिए अवार्ड के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
इस अवसर पर धोनी की खूब प्रशंसा हुई। अच्छे कप्तान होने के साथ उन्हें मैच के अंतिम ओवरों में अच्छे फिनिसर माना जाता हैं।

Trending

धोनी की कप्तानी में भारत ने कई खिताब जीते हैं। जिसमें 2007 आईसीसी विश्व टी20, 2007-08 सीबी सीरीज, 2010 एशिया कप, 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। धौनी 2013 में तीनों आईसीसी ट्राफी जीतने वाले पहले कप्तान बने थे।


हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र

Advertisement

TAGS
Advertisement