Advertisement
Advertisement
Advertisement

बारिश के कारण रन बनाने की राह आसान हो गयी थीः धोनी

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत का श्रेय बारिश को देते हुए चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि लगातार हल्की बारिश के कारण पिच गीली हो गयी और हमारे बल्लेबाजों को कल यहां

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत का श्रेय बारिश को देते हुए चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि लगातार हल्की बारिश के कारण पिच गीली हो गयी और हमारे बल्लेबाजों को कल यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये रन बनाने की राह आसान हो गयी। धोनी ने कहा कि बारिश के कारण हमारे बल्लेबाजों को फायदा हुआ जबकि विरोधी टीम के गेंदबाजों को इसका नुकसान हुआ। लेकिन यह एक शानदार मैच था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

धोनी ने दिल्ली के गेंदबाज लक्ष्मी रतन शुक्ला और अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की प्रशांसा की। कप्तान अपनी टीम के गेंदबाजों से ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखे, उनका मानना है कि दिल्ली डेयरडेविल्स को और कम स्कोर पर रोका जा सकता था। कप्तान ने कहा किहमें अपनी टीम की गेंदबाजी में और सुधार की गुंजाइश लगती है। हमें तेज गेंदबाजी की जरूरत थी।

Trending

गौरतलब है कि ड्वेन स्मिथ के तूफानी अर्धशतक की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को आठ विकेट से हराकर आईपीएल सात में लगातार छठी जीत दर्ज की। आईपीएल में दिल्ली पर यह चेन्नई की लगातार छठी जीत थी।
 
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement