Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनने को तैयार हैं गावस्कर

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष बनाये जाने के सुझाव पर खुशी जताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि सलामी बल्लेबाज होने के नाते वह किसी भी भूमिका के लिए तैयार हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.) । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष बनाये जाने के सुझाव पर खुशी जताते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि सलामी बल्लेबाज होने के नाते वह किसी भी भूमिका के लिए तैयार हैं। गावस्कर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अंतरिम अध्यक्ष बनने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी मामले में बीसीसीआई को तीन सुझाव दिए। न्यायालय ने कहा कि एन. श्रीनिवासन को जांच पूरी होने तक अध्यक्ष पद छोड़ना होगा, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों को आईपीएल-7 में हिस्सा लेने से रोका जाए और गावस्कर को बीसीसीआई की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जाए।

Trending


इस पर गावस्कर ने एक चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि श्रीनिवासन दोषी करार दिए जाने तक निर्दोष हैं, लेकिन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं। न्यायालय ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, बोर्ड अध्यक्ष पद का काम गावस्कर के अलावा उनके बराबर कद वाले किसी अन्य खिलाड़ी को भी सौंपा जा सकता है। साथ ही साथ न्यायालय ने यह भी सुझाव दिया कि आईपीएल से जुड़े सुपर किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली कम्पनी-इंडिया सिमेंट्स का कोई भी अधिकारी को बोर्ड में शामिल न किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement