Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग का आप ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 28 मार्च(हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें अदालत ने बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग की है। आप नेता राहुल मेहरा ने कहा कि जब पीएसी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 28 मार्च(हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें अदालत ने बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग की है।

आप नेता राहुल मेहरा ने कहा कि जब पीएसी के प्रमुख और भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने पहले ही आईपीएल को लेकर हो रहे कानूनों के उल्लघंन की बात अपनी रिपोर्ट में कह दी थी तो क्या कारण थे कि उस पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है।

Trending


राहुल मेहरा ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विभिन राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गलत तरीके से पद का फायदा उठाते रहे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। इसका प्रमुख कारण है कि बीसीसीआई किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है।

अगर बीसीसीआई को सूचना के अधिकार,आर.टी.आई के कानून के तहत लाया जाए तो बीसीसीआई की सफाई हो सकती है। इसके साथ आम आदमी पार्टी ने मांग की कि विभिन्न क्रिकेट एसोसिएशन में 75 फीसदी पद खेल से जुड़े लोगों के लिए आरक्षित होने चाहिए और 25 फीसदी अनुभवी लोगों को मिलने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अमित/अनूप

 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement