बीसीसीआई ने इंडिया सीमेंट्स और क्रिकेट बोर्ड से जुडे अधिकारियों को हटाया
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.) । बीसीसीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मानते हुए इंडिया सीमेंट्स और क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा रहने वाली इसकी सहयोगी कंपनियों के सभी कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दे दिया है। बीसीसीआई के एक
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.) । बीसीसीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मानते हुए इंडिया सीमेंट्स और क्रिकेट बोर्ड का हिस्सा रहने वाली इसकी सहयोगी कंपनियों के सभी कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दे दिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऑल इंडिया सीमेंट्स के बीसीसीआई से जुड़े कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार बोर्ड से हटाया जा रहा है।
हटाये जा रहे अहम व्यक्तियों में तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) सचिव और एन श्रीनिवासन के करीबी काशी विश्वनाथ शामिल हैं, जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और नवीन क्षेत्र विकास उप समितियों के सदस्य थे। वह लंबे समय तक इंडिया सीमेंट्स के खर्चे विभाग के प्रमुख थे और दो वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हुए। विश्वनाथ के अलावा भारतीय टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर एमए सतीश, इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रसन्ना कन्नन, टीएनसीए के संयुक्त सचिव आरआई पिलानी और टीएनसीए के उपाध्यक्ष पीएस रमन शामिल हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप