बेहतर समझ के साथ बल्लेबाजी की जरुरत थी-कोहली
मुम्बई, 07 मई (हि.स.)। मुंबई के हाथों मिली हार से निराश बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्हें बेहतर बल्लेबाजी की जरूरत थी। कोहली ने कहा कि लक्ष्य को हासिल
मुम्बई, 07 मई (हि.स.)। मुंबई के हाथों मिली हार से निराश बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्हें बेहतर बल्लेबाजी की जरूरत थी। कोहली ने कहा कि लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हम बेहतर समझ के साथ बल्लेबाजी कर सकते थे। एक और साझेदारी की जरूरत थी। हमें बेहतरीन शुरूआत मिली लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम कड़ा क्रिकेट खेलती है और ऐसी चीजें हो जाती हैं। अगर हम बेहतर खेलते तो जीत सकते थे। हम उम्मीद नहीं छोड़ रहे। हमें अगले सात में से कम से कम पांच मैच जीतने होंगे।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल मैच में कल यहां रायल चैलेंजर्स बंगलुरु पर 19 रन की जीत दर्ज की। मुंबई टीम ने रोहित (नाबाद 59) नाबाद अर्धशतक और कीरोन पोलार्ड (43) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 97 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया इसके जवाब में आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 168 रन ही बना सकी।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील