Advertisement
Advertisement

भारत खड़ा है एक और विश्व कप हासिल करने की दहलीज पर

मीरपुर/नई दिल्ली, 05 अप्रैल(हि.स.) । ढाका के शेरेबांग्ला स्टेडियम में रविवार को होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में जीत की लय में बह रही धोनी की सेना बुलंद हौसलो के साथ विश्व कप में हैट्रिक लगाने को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 05 अप्रैल(हि.स.) । ढाका के शेरेबांग्ला स्टेडियम में रविवार को होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में जीत की लय में बह रही धोनी की सेना बुलंद हौसलो के साथ विश्व कप में हैट्रिक लगाने को उतरेगी जबकी श्रीलंका की टीम 2009 में मिली हार का बदला लेकर अपने दो महान बल्लेबाजों महेला जयर्वद्धने और कुमार शंगाकार को संभावित विदाई जीत का तोहफा देना चाहेगी।

इससे पहले भारत 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप अपने नाम कर चुकी है।

Trending


इस समय कोहली की बल्लेबाजी पूरे लय में है जिसकी बदौलत टीम ने शुक्रवार को दक्षिणी अफ्रीका के पाले से मैंच को निकाल कर अपने नाम किया था। रैना, रहाणे और युवी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। दूसरी तरफ अश्विन की फिरकी विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों के पैर पिच पर जमने नहीं दे रही है। अमित मिश्रा भी शानदार गेंदबाजी कर रहे है।

यदि भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर टी-20 चैंपियन बनने में कामयाब होती है, तो एक और खास रिकॉर्ड वह अपने नाम कर लेगी। भारत आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को दो बार जीतने वाली इकलौती टीम होगी। इसमें दो ही ऐसे धुरंधर होंगे जो इस 'सुपर हैट्रिक' का हिस्सा बनेंगे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पिछले दो खिताबों में अहम भूमिका निभाने वाले धुआंधार बल्लेबाज युवराज सिंह। कंगारुओं के खिलाफ उनकी 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखकर उमीद की जा सकती है कि श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला विजयी पारी के लिए गरजेगा।

दोनोंटीमेंपूरे तीन साल और तीन दिन बाद एक और विश्व कप फाइनल में एक दूसरे से भिड़ रही है।

श्रीलंका की टीम बडे फाइनल मुकाबलों में घुटने टेकने की अपनी आदत छोड़ना चाहेगी और कम से कम टी20 विश्व कप में तीसरी बार भाग्यशाली होना चाहेगी. टीम 2009 और 2012 के फाइनल में हार गयी थी। 50 ओवर के प्रारुप में उसे वेस्टइंडीज से और 2011 में भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत :

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी और शिखर धवन।

श्रीलंका :

दिनेश चांदीमल :कप्तान:, कुशाल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, नुआन कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, सचित्रा सेनानायके, सूरंगा लकमल, रंगना हेराथ, अजंता मेंडिस, सेकुगे प्रसन्ना।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement